मिस्र के सेंट कैथरीन मठ के पास हमला, 1 पुलिस अधिकारी की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 05:14 PM (IST)

काहिराः मिस्र में दक्षिण सिनाई प्रांत के एक सेंट कैथरीन मठ के निकट सुरक्षाबलों पर किए  गए हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी  के अनुसार  मठ के प्रवेश द्वार के निकट सुरक्षा चौकियों पर बंदूकधारी व्यक्ति ने हमला कर दिया।

इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। सेंट कैथरीन मठ दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण ईसाई स्थलों में से एक है। यह हमला तब हुआ है जब दस दिन बाद पोप फ्रांसिस मिह्म का दौरा करने वाले हैं। एक हफ्ते पहले 2 गिरिजाघरों पर किए गए हमले में 45 लोगों की मौत हो गई थी और इस्लामिक स्टेट ने ही इसकी जिम्मेदारी ली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News