अर्थशास्त्री अब्दुल्ला हैमडौक नामित हुए सूडान के प्रधानमंत्री

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 06:19 PM (IST)

खार्तूम: सूडान के मुख्य विपक्षी गठबंधन ‘फोर्सेज ऑफ फ्रीडम एंड चेंज' ने अर्थशास्त्री अब्दुल्ला हैमडौक को प्रधानमंत्री नामित किया है। वीओए न्यूज के अनुसार सूडान की परिषद एक प्रधानमंत्री नियुक्त करेगी जो सोमवार को शपथ ग्रहण करेंगे। इसके अलावा ‘फोर्सेज ऑफ फ्रीडम एंड चेंज' ने मोहम्मद अल-हाफिज महमूद को उप प्रधानमंत्री और अब्दूल कादिर मोहम्मद अहमद को मुख्य न्यायाधीश नामित किया है। 

हैमडौक 2011 से यूएन इकोनॉमिक्स कमीशन फॉर अफ्रीका के उप कार्यकारी सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने दशकों तक सुशासन संबंधी मुद्दे, सार्वजनिक क्षेत्र में सुधार और क्षेत्रीय एकीकरण पर वरिष्ठ नीति विश्लेषक एवं अर्थशास्त्री के रूप में भी काम किया है। उन्होंने वर्ष 2003 से 2008 तक इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस में अफ्रीका एवं पश्चिम एशिया के लिए क्षेत्रीय निदेशक के रूप में काम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News