इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में भूकंप के तेज झटके

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 07:29 PM (IST)

जर्काता : इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के दक्षिण-पूर्व हिस्से में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई। इंडोनेशिया के मौसम विभाग और भूगर्भीय एजेंसी ने यह जानकारी दी है। भूकंप में हताहतों के बारे में तुरंत कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के आधिकारिक प्रवक्ता सुटोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि भूकंप के बाद कोई सुनामी नहीं आई है।

उन्होंने बताया इंडोनेशिया के उत्तर सुलावेसी प्रांत में बिटुंग शहर में सुबह 11 बजकर 34 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए और यह पांच सेकंड रहा। भूकंप का केंद्र 97 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। दो सप्ताह पहले सुलावेसी के पश्चिमी हिस्सों में 7.4 तीव्रता वाले भूकंप के जबर्दस्त झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद पालू और उसके आसपास के तटीय इलाकों में सुनामी आया जिसमें 2000 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कुछ हजार लोग अभी भी लापता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News