PHOTOS: इटली में भूकंप के झटकों से थर्राई धरती, 37 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2016 - 03:22 PM (IST)

रोम: मध्य इटली में आज तड़के आए 6.2 तीव्रता के भूकंप से 37 लोगों के मारे जाने की खबर है । मध्य इटली के शहर एक्कुमोली के मेयर ने बताया कि भूकंप से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है । शहर के मेयर स्टेफानो पेट्रुस्सी ने एक टीवी चैनल आरएआई को बताया कि लोग मलबे में दबे हुए हैं लेकिन उनके जीवित होने की संभावना नहीं है ।’

एमाट्रिस के मेयर सेर्गियो पिरोजी ने एक टीवी चैनल को बताया कि कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं । शहर की ओर या शहर से बाहर जाने वाली सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है और लगभग आधा शहर तबाह हो गया है । इटली की सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने बताया कि लोग मलबे में दबे हुए हैं और कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है । एक पुल के गिरने की आशंका है । भूकंप की तीव्रता अधिक थी और कई जगहों से क्षति की सूचना मिली है वहीं एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक पेज पर भूकंप से ग्रान सास्सो पहाड़ से बड़ी मात्रा में चट्टान खिसकने की सूचना दी हैं । भूकंप आज भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजकर छह मिनट पर आया था और इसे इटली के बड़े भाग में महसूस किया गया था।

पीएम मोदी ने जताया शोक  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इटली में आए भूकंप में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है । मोदी ने एक शोक संदेश में कहा, ‘‘इटली में भूकंप से लोगों के मारे जाने का मुझे दुख है । मृतकों के परिजनों को मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं । ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News