जापान में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, घरों से बाहर आए लोग

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 10:25 PM (IST)

टॉक्योः जापान में फुकुशिमा प्रांत के आइज़ू क्षेत्र में गुरुवार तड़के भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। इसके बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने आने वाले हफ़्तों में इसी तरह के झटकों की चेतावनी दी थी। साथ ही लोगों से भूस्खलन और हिमस्खलन से सावधान रहने की सलाह दी गई है। 

भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है और सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है। इसके अलावा फुकुशिमा, तोचिगी, गुन्मा और निगाटा प्रान्तों के कुछ हिस्सों में रिक्टर पैमाने पर तीन तीव्रता के झटके महसूस किए गए, जबकि कांटो और तोहोकू क्षेत्रों सहित व्यापक क्षेत्र में इससे कम तीव्रता के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार से इस क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधियां बढ़ गई हैं तथा गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजे तक एक या उससे अधिक तीव्रता के 15 झटके महसूस किये गये। 

रिपोर्ट में क्षेत्रीय अधिकारी, पुलिस और दमकल विभाग के अनुसार किसी भी जानमाल की रिपोर्ट सामने नहीं आई है। अधिकारी भूकंप के संभावित झटकों और अन्य तरह की आपदाओं के लिए हाई अलर्ट पर हैं। जापान भूकंप के सक्रिय क्षेत्र में स्थित है जिसे‘रिंग ऑफ फायर'के रूप में जाना जाता है। देश नियमित अंतराल के दौरान भूकंप के शक्तिशाली झटकों से प्रभावित होता रहता है। 

गौरतलब है कि वर्ष 2011 में देश में रिक्टर पैमाने पर 9.0 तीव्रता वाले भूकंप और इसके बाद आई सुनामी की चपेट में 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी। देश के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र हादसा भी हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News