सोलमन द्वीप व इक्वाडोर में भूकंप के तेज झटके

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2016 - 03:39 PM (IST)

सिडनी/  इक्वाडोर: दक्षिण प्रशांत महासागरीय देश सोलोमन द्वीप में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।  रिएक्टर  पैमाने पर इसकी   तीव्रता  6.7 मापी गई। अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि आस्ट्रेलिया के उत्तर में स्थित इस द्वीप में पिछले 2 सप्ताह से कम समय में यह दूसरा शक्तिशाली भूकंप है। पैसेफिक सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंन्द्र किरा किरा से 120 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में जमीन की सतह से 44 किलोमीटर की गहराई में था यहां सुनामी की चेतावनी नहीं है।

 इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी इक्वाडोर में मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के कई झटके आए, जिसमें 2  व्यक्तियों की मौत हो गई  और 20 लोग घायल हो गए। भूकंप के कारण दर्जनों इमारतें भी ढह गई हैं। सोमवार को आए भूकंप के बाद कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई और विद्यालयों को बंद कराना पड़ा। भूकंप से अनेक मकानों की दीवारों में दरार आ गई और अनेक परिवारों को बाहर खुले में रात बितानी पड़ी। अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार रात करीब 2 बजकर 11 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई। सरकारी तेल कंपनी ने सुरक्षा के मद्देनजर महत्वूपर्ण एस्मरेल्डास रिफाइनरी का परिचालन बंद कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News