भूकंप के तेज झटकों से कांपा पाकिस्तान और फिलीपींस...आधी रात को डरकर घरों से बाहर भागे लोग

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 08:19 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान और फिलीपींस में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोग डर कर अपने घरों से बाहर सड़कों पर आ गए। अभी तक दोनों देशों में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

 

पाकिस्तान में 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके
पाकिस्तान में बसे शहर दलबंदिन से 49 किलोमीटर दक्षिण की ओर शुक्रवार रात करीब पौने एक बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी जानकारी दी है। भूकंप का केंद्र 28.4517 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 64.3204 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10.0 किमी की गहराई पर देखा गया।

 

फिलीपींस में भी भूकंप 
फिलीपींस में बोबोन नामक क्षेत्र से 77 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व की ओर शुक्रवार रात करीब बारह बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी जानकारी दी है। भूकंप का केंद्र 28.4517 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 64.3204 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 68.27 किमी की गहराई पर देखा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News