भूकंप के झटकों से दहला आस्ट्रेलिया, 6.6 मापी गई तीव्रता

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 02:04 PM (IST)

कैनबेरा: आस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट पर रविवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 आंकी गयी। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण केंद्र ने यह जानकारी दी। भूकंप के झटके आज तड़के पांच बजकर 39 मिनट पर पश्चिमी आस्ट्रेलियाई राज्य के तट के पास महसूस किये गये। 

भूकंप केंद्र जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई और पश्चिमोत्तर आस्ट्रेलियाई रिजाटर् शहर ब्रूम से 200 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने कहा कि भूकंप कम शक्तिशाली था और इसकी तीव्रता 6.4 थी। भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है तथा इसके कारण सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News