इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 02:58 PM (IST)

जकार्ताः पूर्वी इंडोनेशिया में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान और भू-भौतिकी एजेंसी ने भूकंप की जानकारी दी। भूकंप के कारण सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। भू-भौतिकी एजेंसी के अधिकारी युसुफ खाईदार अली ने बताया कि यह भूकंप रविवार देर रात के बाद 12 बजकर 27 मिनट पर महसूस किया गया।

भूकंप का केन्द्र उत्तरी मालुकू प्रांत के हालमहेरा से पश्चिमोत्तर में 146 किलोमीटर दूर था। भूकंप का केन्द्र समुद्र तल के 10 किलोमीटर नीचे रहा। श्री अली ने बताया कि भूकंप के कारण सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। मेर्साली तीव्रता परिमाप पर भूकंप की तीव्रता तीन  MMI मापी गई। इंडोनेशिया में भूकंप का खतरा आम तौर पर बना रहता है क्योंकि यह ‘‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’’ नामक भूकंप प्रभावित क्षेत्र में आता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News