दुतर्ते ने अमरीकी के खिलाफ फिर की ये तीखी टिप्पणी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2016 - 04:11 PM (IST)

मनीलाः अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को सरेआम सभा में गाली देने वाले फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते ने कहा है कि अमरीका फिलीपींस के साथ किसी भी तरह के मिलिट्री एग्रीमेंट का सपना देखना छोड़ दे। उन्होंने एक बार फिर से अमेरिका पर तीखी टिप्पणी करते हुए यहां तक कहा कि वह फिलीपींस को पट्टे से बंधा हुआ कुत्ता न समझना छोड़ दे। उन्होंने कहा कि अमरीका भविष्य में होने वाली किसी भी डील की गलतफहमी न पाले, यही उसके लिए ही बेहतर होगा।

जापान की यात्रा पर निकलने से पहले उन्होंनेे अमरीका को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि वह फिलीपींस में अधिक समय तक रह गए तो अमरीका को यह बात भूल जानी चाहिए कि भविष्य में दोनों देशों के बीच कोई भी मिलिट्री एग्रीमेंट हो सकता है।दुतर्ते ने कहा कि वह देश में किसी भी विदेशी सेना को देखना पसंद नहीं करते हैं। फिलीपींंस में फिलीपिनो जवान के अतिरिक्त किसी भी देश के जवान को वह यहां देखना नहीं चाहते हैं 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News