दवाओं के परीक्षण के दौरान ‘‘ब्रेन..डेड’’ व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2016 - 11:22 AM (IST)

रेन्स (फ्रांस):फ्रांसीसी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस में दवाओं के परीक्षण के दुष्प्रभाव के कारण गंभीर रूप से प्रभावित होकर ‘‘ब्रेन..डेड’’ हुए व्यक्ति की मौत हो गई । ये व्यक्ति उन छह लोगों में शामिल है जिनका रेन्स शहर के अस्पताल में उपचार चल रहा था । रेन्स शहर में स्थित उस अस्पताल ने एक बयान में कहा कि पांच अन्य स्वयंसेवियों को गंभीर स्थिति में एक सप्ताह पहले भर्ती कराया गया था। वे दवाओं के परीक्षण के दौरान दुष्प्रभाव से प्रभावित हो गए थे ।

पुर्तगाल की दवा (फार्मास्यूटिकल) कंपनी बिआल की एक दवाई का परीक्षण पहली बार मानव पर किया जा रहा था । यह पहले चरण का परीक्षण था लेकिन फ्रांसीसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन खबरों को गलत करार देते हुए कहा कि इन लोगों पर जिस पेन-किलर दवा का परीक्षण किया गया, वो भांग आधारित थी । बता दें इस परीक्षण में कुल 108 स्वयंसेवकों ने भाग लिया था । समूह के जिन छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें दवाई की सबसे ज्यादा मात्रा दी गई थी । पेरिस के अभियोजकों ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News