तेज बुखार, खांसी के कारण नेतन्याहू अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 03:46 AM (IST)

यरुशलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को तेज बुखार तथा खांसी की शिकायत के कारण आज अस्पताल भर्ती कराया गया। नेतन्याहू के प्रवक्ता डेविड बाकर ने अपने संदेश में लिखा कि 68 वर्षीय नेतन्याहू दो सप्ताह पहले हुई एक बीमारी से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। इसलिए उन्हें जांच कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

नेतन्याहू मध्य मार्च में बीमार हुए थे जिसके कारण उन्होंने पांच दिनों तक अपनी सार्वजनिक बैठकों को रद्द कर दिया था। बाकर ने अपने संदेश में लिखा, "प्रधानमंत्री ने दो सप्ताह पहले हुई बीमारी से उबरने के लिए आवश्यक आराम नहीं लिया और इसका उन्हें स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है।"   
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News