इमरान का आरोप- सेना प्रमुख की नियुक्ति पर नाटक ही पाकिस्तान के बिगड़े हालात के लिए जिम्मेदार

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 11:24 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को देश की मौजूदा स्थिति के लिए अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर जारी ‘‘नाटक'' को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जनरल कमर जावेद बाजवा के उत्तराधिकारी की नियुक्ति योग्यता के आधार पर की जानी चाहिए। वर्ष 2016 में नियुक्त 61 वर्षीय सेना प्रमुख जनरल बाजवा नवंबर के अंतिम सप्ताह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

 

सेना प्रमुख की नियुक्ति तीन साल के लिए होती है, लेकिन जनरल बाजवा को 2019 में तीन साल का अतिरिक्त कार्यकाल दिया गया था। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के एक वरिष्ठ नेता ने संकेत दिया है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अगस्त के अंत तक अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति पर चर्चा शुरू कर सकते हैं।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सेना प्रमुख की नियुक्ति के संबंध में सितंबर के मध्य तक फैसला ले सकते हैं। जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने पाकिस्तान में मौजूदा स्थिति को सेनाध्यक्ष की नियुक्ति से जोड़ा और इसे ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण'' करार दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Taranjeet Singh

Related News