रूस और चीन के साथ परमाणु नियंत्रण वार्ता शुरू करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, रक्षा बजट में कटौती की उम्मीद

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 08:22 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह रूस और चीन के साथ परमाणु हथियारों पर नियंत्रण की वार्ता फिर से शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि अंत में तीनों देश अपने रक्षा बजट को आधा करने पर सहमत हो सकते हैं। ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह सैकड़ों अरब डॉलर जो अमेरिकी परमाणु निवारक प्रणाली को पुनर्निर्माण पर खर्च हो रहे हैं, उस पर चिंता व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अमेरिका के प्रतिद्वंद्वी देशों से इस मामले में खर्च में कटौती करने के लिए प्रतिबद्धता मिले।

हमें नए हथियार बनाने की जरूरत नहीं- ट्रंप
ट्रंप ने कहा, "हमारे पास पहले से ही काफी परमाणु हथियार हैं, हमें नए हथियार बनाने की जरूरत नहीं है।" उन्होंने कहा, "दुनिया को 50 या 100 बार नष्ट करने की क्षमता है, और हम अभी भी नए हथियार बना रहे हैं, जबकि रूस और चीन भी यही कर रहे हैं।" ट्रंप ने यह भी कहा कि यह बहुत बड़ा खर्च है, जिसे अन्य महत्वपूर्ण कामों में इस्तेमाल किया जा सकता था, और उम्मीद जताई कि यह खर्च कुछ और अधिक उत्पादक चीजों पर जाएगा।

ट्रंप ने यह अनुमान भी जताया कि चीन अगले 5-6 सालों में परमाणु हथियारों के मामले में अमेरिका और रूस की क्षमता को पकड़ लेगा। उन्होंने कहा कि अगर कभी हथियारों का इस्तेमाल करना पड़ा, तो "शायद यह सब कुछ खत्म हो जाएगा।"

हम अपने सैन्य बजट को आधा कर देंगे- ट्रंप
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह रूस और चीन के साथ परमाणु वार्ता शुरू करने का विचार करेंगे, जब मध्य पूर्व और यूक्रेन के हालात ठीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा, "पहली बैठक जो मैं करना चाहता हूँ, वह चीन के राष्ट्रपति शी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ होगी। मैं उनसे कहूंगा, चलिए हम अपने सैन्य बजट को आधा कर देते हैं। और मुझे विश्वास है कि हम ऐसा करने में सक्षम होंगे।"

इससे पहले, ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान चीन को परमाणु हथियारों की कमी पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन वह इस वार्ता में सफल नहीं हो सके थे। वहीं, जो बाइडन प्रशासन के दौरान रूस ने न्यू स्टार्ट संधि के तहत अपनी भागीदारी को निलंबित कर दिया था, क्योंकि अमेरिका और रूस दोनों अपने परमाणु शस्त्रागार को विस्तार देने या उसे बदलने के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रम चला रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News