PM मोदी की राह चले डोनाल्ड ट्रंप, चीनी ऐप टिक टॉक पर लगाएंगे बैन!

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 05:23 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दोहराया कि उनका प्रशासन सोशल मीडिया एप्लीकेशन टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की योजना और विकल्पों पर विचार कर रहा है। 

ट्रंप ने कहा, हम टिकटॉक को देख रहे हैं, हम टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा सकते हैं, हम कुछ अन्य चीजें कर सकते हैं, कुछ विकल्प हैं लेकिन बहुत सारी चीजें हो रही हैं इसलिए हम देखेंगे कि क्या हो सकता है,उन्होंने कहा कि हम टिकटॉक के संबंध में बहुत सारे विकल्प देख रहे हैं। 

जुलाई की शुरुआत में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने कहा था कि प्रशासन टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। अमेरिका के वित्त स्टीवन म्नुचिन ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि प्रशासन टिकटॉक को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा समीक्षा कर रहा है और वित्त विभाग की सलाह पर आने वाले दिनों में किसी भी तरह की संभावित कार्रवाई हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News