डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक लेने का किया दावा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 02:11 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया कि उन्होंने कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक ली है। ट्रंप के इस दावे के बीच डलास में भीड़ ने उनका उपहास किया। ट्रंप ने रविवार रात को फॉक्स न्यूज के पूर्व प्रस्तोता बिल ओ रिली के साथ सीधे प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान बूस्टर खुराक लेने के संबंध में खुलासा किया। 

बिल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो के मुताबिक, बिल ओ रिली ने अमेरिकन एयरलाइन सेंटर में कहा, '' मैं और राष्ट्रपति दोनों ही अपना टीकाकरण करवा चुके हैं।'' उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति से सवाल किया, '' क्या आपने बूस्टर खुराक ली?'' इस पर ट्रंप ने कहा, '' हां। मैंने ये (बूस्टर खुराक) भी ले ली है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News