दोमिनिकन गणराज्य ने बीजिंग में खोला दूतावास

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 06:12 PM (IST)

बीजिंगः डोमिनिकन गणराज्य ने ताइवान के साथ अपने संबंध तोडऩे के बाद बीजिंग में अपना दूतावास खोला है।  शनिवार को एक समारोह में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि डोमिनिकन देश का बीजिंग के साथ राजनयिक संबंध शुरू करने का निर्णय दोमिनिक लोगों के मौलिक हितों की  पूर्ति करता है और पूरी तरह से इस प्रवृत्ति के अनुरूप है।’’

समारोह के दौरान डोमिनिकन के राष्ट्रपति डेनिलो मेडिना भी मौजूद थे जिन्होंने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के साथ मुलाकात की। बीजिंग के ताइवानी राष्ट्रपति त्सई इंग-वेन पर राजनयिक और आॢथक दबाव बनाए जाने के कारण दोमिनिकलन गणराज्य और अल सल्वाडोर दोनों ने इस साल की शुरूआत में ताइवान के साथ अपने संबंध तोड़ लिए थे। वेन ने ताइवान के चीन का हिस्सा होने के रूख को अपना समर्थन देने से इंकार कर दिया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News