नहीं मरा बगदादी, नई रिकॉर्डिंग में ‘जिहाद’ छेड़ने का किया आह्वान

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 12:19 PM (IST)

बेरुतः कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल बगदादी की कथित नई ऑडियो रिकॉर्डिंग में उसने मुस्लिम समुदाय से ‘‘जिहाद’’ छेडऩे का आह्वान किया है। कल ईद अल-अजहा के मौके पर टेलीग्राम संदेश में बगादादी पश्चिमी देशों में हमलों का आह्वान भी कर रहा है। बगदादी का यह कथित ऑडियो तब आया है जब इस आतंकी संगठन को इराक और सीरिया के ज्यादातर हिस्सों से खदेड़ा जा चुका है। गत वर्ष सितंबर के बाद से आईएस सरगना की यह पहली रिकॉॢडंग बताई जा रही है।      

बगदादी ने कहा, ‘‘जो लोग अपने दुश्मनों के खिलाफ अपना धर्म, धैर्य, जिहाद भूल चुके हैं और अल्लाह के वादे में उनका यकीन खो चुका है और वह बेआबरू हो चुके हैं । लेकिन वे इस पर चलते हैं तो वे शक्तिशाली और विजयी हैं यहां तक कि एक निश्चित समय के बाद भी।’’ आईएस ने 2014 में सीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था और अपने आप को इन इलाकों का ‘‘खलीफा’’ घोषित किया था लेकिन अब वह दोनों ही देशों में ज्यादातर हिस्सों से खदेड़ा जा चुका है।  बगदादी ने रिकॉर्डिंग में पश्चिम एशिया, एशिया और अफ्रीका में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अल्लाह की रहमत से खलीफा बना रहेगा।’’ 
PunjabKesari
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह संदेश कब रिकॉर्ड किया गया लेकिन बगदादी सीरिया के उत्तर पूर्वी हिस्से के पुर्निनर्माण के लिए गत सप्ताह सऊदी अरब द्वारा 10 करोड़ डॉलर दिए जाने की आलोचना करता दिखाई दिया। उसने अमरीका और रूस को धमकी देते हुए कहा कि जिहादियों ने उनके लिए ‘‘भयावहता’’ की तैयारी की है। रूस और अमेरिका आईएस के खिलाफ हमलों का समर्थन करते हैं। आईएस सरगना आखिरी बार जुलाई 2014 में इराक के दूसरे बड़े शहर मोसुल में सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिया था। बगदादी को कई बार मृत घोषित किया गया लेकिन एक इराकी खुफिया अधिकारी ने मई में बताया कि वह अब भी जिंदा है और सीरिया में रह रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News