विश्व के सबसे महंगे तलाक में  मोहरा बना 3500 करोड़  का सुपर याच

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 11:20 AM (IST)

लंदनः  विश्व के सबसे महंगे तलाक का मामला आजकल सुर्खियों में है और इसका मुख्य कारण है एक सुपर याच जो इस मामले में  मोहरा बना हुआ है। 54 करोड़ डॉलर (3500 करोड़ रुपए) के याच को लेकर रूसी दंपति कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। फिलहाल इसे दुबई सरकार ने अपने कब्जे में ले रखा है।

एक ब्रिटिश अदालत ने फैसला दिया है कि आयल व गैस कारोबार के दिग्गज केमीदॉव अपनी पत्नी टेटियाना केमीदॉव को तकरीबन 56 करोड़ डॉलर अदा करेंगे। अदालत के दस्तावेज बताते हैं कि रूसी अरबपति फर्कद केमीदॉव के पारिवारिक ट्रस्ट को अपील का अधिकार मिल गया है, जिससे वह इस पर अधिकार को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ सकते हैं। 

सूत्रों का कहना है कि याच में 2 हेलीपैड व विश्व का सबसे बड़ा स्वीमिंग पूल है। दुबई इंटरनैशनल फाइनेंशियल सैंटर (डीआइएफसी) कोर्ट ने ट्रस्ट को यह अधिकार दिया है। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार यह विश्व का सबसे महंगा तलाक है। फो‌र्ब्स के अनुसार केमीदॉव की संपत्ति 1.4 अरब डॉलर है। अमरीकी ट्रेजरी ने उसे रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का बेहद करीबी करार देते हुए प्रतिबंधित रूसी कंपनियों में शामिल किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News