फैसले में देरी चाहने वाली शरीफ की याचिका खारिज

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 03:35 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को झटका देते हुए जवाबदेही अदालत ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के चार मामलों में से एक में फैसला एक हफ्ते देरी से सुनाने की अपील की थी।  अदालत ने कहा कि एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में फैसला आज ही सुनाया जाएगा। यह मामला लंदन के रिहायशी एवनफील्ड हाउस में चार मकानों के स्वामित्व से जुड़ा हुआ है।  

शरीफ अब भी अपनी बेटी मरियम के साथ लंदन में हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले का फैसला अदालत कक्ष में मौजूद रहकर सुनना चाहते हैं जहां वह अपनी बेटी के साथ च्च्100 से ज्यादा सुनवाइयों में शामिल हुए हैं। शरीफ परिवार के अधिवक्ता ने जवाबदेही अदालत से एवनफील्ड मामले में एक हफ्ते देरी से फैसला सुनाने की अपील की थी। शरीफ और मरियम की ओर से दायर इसी तरह के आवेदनों में अधिवक्ता ने शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज की खराब सेहत का हवाला देकर शरीफ परिवार के फैसले के वक्त मौजूद न रह सकने का कारण बताया।

शरीफ ने कहा कि फैसलों को महीनों तक  बेवजह ’’ सुरक्षित रखने का पाकिस्तान का इतिहास रहा है इसलिए एवनफील्ड मामले का फैसला सुनाने में कुछ दिन की देरी करने से किसी तरह से कानून और न्याय का उल्लंघन नहीं होता है।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News