सिडनी: निशानेबाजी में देवांशी ने जीता स्वर्ण पदक

punjabkesari.in Sunday, Mar 25, 2018 - 02:35 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चल रही आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में पहाड़ की बेटी देवांशी ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इससे देवांशी के गांव चिलामू में खुशी की लहर है। देवांशी राणा ने शनिवार सुबह 10 मीटर टीम एयर पिस्टल प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। इस दौरान देवांशी के पिता पद्मश्री जसपाल राणा और विश्वकप में जज की भूमिका में उनके चाचा सुभाष राणा भी सिडनी में मौजूद थे। 

देवांशी की इस उपलब्धि पर राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष और देवांशी के दादा पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा सहित क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताते हुए देवांशी को अगले 25 मीटर मैच के लिए शुभकामनाएं दी है। देवांशी का अगला मैच 28 मार्च को होना है, जिसमें वह 0.22 स्पोर्ट्स पिस्टल प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी। उनकी सफलता पर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज विवेक सिंह, निशानेबाज अनिल कवि, रोशन रावत, योगेश शर्मा, संदीप कवि, संजय कुमार, आनंद सिंह रावत, गोविंद बोरा, विजय चौधरी आदि ने मिठाई बांटी। यहां बता दें कि देवांशी लेडी श्रीराम कालेज की छात्रा हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News