चीन की चेतावनी के बावजूद अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में शुरू की पेट्रोलिंग

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 09:43 PM (IST)

वाशिंगटन: संयुक्त राज्य अमेरिका के विमान वाहक युद्धपोत ने दक्षिण चीन सागर में हालिया तनाव के बावजूद गश्त लगाना शुरू कर दिया है। अमेरिकी नौसेना ने यह जानकारी दी।  दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसैना की ओर से गश्ती लगाने की सूचना के बाद चीन ने वाशिंगटन को उसके संप्रभुता को लेकर चेतावनी दी थी।

चीन के विदेश मंत्री ने बुधवार को अमेरिका को इस संबंध में चेतावनी दी थी। अमेरिकी नौसेना ने बताया कि सेना समेत विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसन ने कल दक्षिण चीन सागर में नियमित अभियान के तहत गश्त लगाया। यह घोषणा विंसन के फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News