एम.आर.आई. स्कैन से डिमैंशिया के जोखिम का पता लगेगा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 06:19 PM (IST)

लॉस एंजलिस: मस्तिष्क के एम.आर.आई. स्कैन से पता लगाया जा सकेगा कि व्यक्ति को अगले 3 वर्ष में डिमैंशिया होने की आशंका तो नहीं है। इसका मतलब है कि विकार के लक्षण नजर आने से पहले ही इसके जोखिम का अनुमान लगाया जा सकता है।

अमरीका में वॉशिंगटन यूनिवॢसटी और कैलिफोर्यानि यूनिवर्टीसिटी के शोधकर्ताओं ने अध्ययन में डिमैंशिया का अनुमान लगाने के लिए मैग्नैटिक रैजोनैंस इमेजिंग (MRI) का इस्तेमाल किया। यह अनुमान 89 फीसदी सटीक रहा।

शोधकर्ता कहते हैं कि अल्जाइमर रोग को रोकने या टालने के लिए अभी भी कोई दवा नहीं है लेकिन डिमैंशिया के उच्च जोखिम वाले लोगों की पहचान करना फिर भी लाभकारी साबित हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News