थाईलैंड में बाढ़ से अब तक 40 की मौत, 16 लाख लोग प्रभावित

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 12:40 PM (IST)

बैंकॉकः थाईलैंड में बेमौसम बरसात से उत्पन्न बाढ़ की समस्या के कारण अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है।   देश के आपदा प्रबंध के शीर्ष अधिकारी के मुताबिक आनेवाले दिनों में यहां पर और अधिक बारिश की आशंका है जिससे रबर उत्पादन और पर्यटन पर असर पड़ेगा।

आपदा रोकथाम और शमन विभाग के प्रमुख कटाची ने कहा कि देश के दक्षिण इलाके में भारी बारिश के कारण सड़कें और रेल यातायात पूरी तरह कट चुकी है और फसलों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। इससे 16 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।  मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को और अधिक बारिश होने का अनुमान है।

थाईलैंड में मुख्यत: जून से नवंबर के महीने में बारिश होती है लेकिन गत एक जनवरी से हो रहे बेमौसम बरसात के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।  थाईलैंड प्राकृतिक रबर के उत्पादन में दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण उत्पादकों में से एक है। राष्ट्रीय रबर अधिकारियों ने गत गुरुवार को कहा कि वर्ष 2016-2017 में बाढ़ के कारण इसका उत्पादन 10 प्रतिशत कम होगा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News