स्वीडन की लापता महिला पत्रकार का सिर कटा शव मिला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 06:16 PM (IST)

स्टॉकहोम: स्वीडन की एक महिला पत्रकार का सिर कटा हुआ शव डेनमार्क के एक समुद्र से बरामद हुआ है। ऐसा माना जा रहा था कि पत्रकार की मौत एक आविष्कारक द्वारा निर्मित पनडुब्बी पर हो गई थी। पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी। 


डेनमार्क की पुलिस ने ट्विटर पर कहा है, शव का डीएनए किम वाल से मैच हो गया है। पुलिस ने कहा है कि इसके बारे में विस्तृत जानकारी संवाददाता सम्मलेन में दी जाएगी। महिला के शव का सिर और उसके अंग जानबूझकर काटे गए प्रतीत होते हैं। यह शव सोमवार को कोग खाड़ी में मिला था। यह जगह कोपेनेहेगन से 50 किलोमीटर दूर दक्षिण में है। यह महिला स्वतंत्र पत्रकार द गार्डियन और द न्यूयॉक टाइम्स के लिए रिपोर्टिंग कर चुकी है। वह डेनमार्क के आविष्कारक पीटर मैडसन द्वारा निर्मित पनडुब्बी पर सवार होने के बाद 10 अगस्त से लापता थी। वह एक स्टोरी के सिलसिले में मैडसन का इंटरव्यू करने गई थी। पुलिस इस मामले को लेकर मैडसन से पूछताछ कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News