चेक गणराज्य के राजनयिक ने इजराइली झंडे वाली तस्वीर की पोस्ट, मांगनी पड़ी माफी

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 10:45 AM (IST)

दुबई:  कुवैत में चेक गणराज्य के राजदूत ने इजराइली झंडे में लिपटी अपनी तस्वीर ऑनलाइलन पोस्ट करने के लिए माफी मांगी है। यह कदम उन्होंने फलस्तीनियों की इजराइली हमले में हो रही मौत को लेकर इस तेल संपन्न देश में उत्पन्न गुस्से के बाद उठाया है। मार्टिन दवोर्क ने उनके इंस्टाग्राम पर कुवैती नागरिकों की नाराजगी वाली पोस्ट आने के बाद सोमवार को दूतावास के ट्विटर हैंडल से एक खुला पत्र जारी किया।

 

दवोर्क ने लिखा कि उन्होंने यह पोस्ट ‘‘मौजूदा स्थिति के लिए स्थानीय लोगों में समझने योग्य नाराजगी, और गाजा पट्टी की नाटकीय हालात को देखते हुए किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘ निश्चित रूप में निर्दोष फलस्तीनी पीड़ितों व हताहतों के प्रति असम्मान प्रकट का उद्देश्य नहीं था जो मौजूदा परिस्थिति का सामना कर रहे हैं।'' गौरतलब है कि कुवैत के विदेश मंत्रालय ने दर्वोक को इस पोस्ट को लेकर सोमवार को तलब किया था और ‘‘ इस पोस्ट को खारिज करते हुए अस्वीकार्य करार दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News