क्यूबा हादसाः पायलट ने बताया क्यों हुआ था प्लेन क्रैश, बस एक गलती पड़ी भारी

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 01:43 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः क्यूबा की राजधानी हवाना में हुए प्लेन क्रेश को लेकर एक पायलट ने बताया है कि उसने प्लेन के घटिया कामकाज को लेकर पहले भी शिकायत की थी लेकिन उस वक्त इस बात पर ज्यादा ध्यान ने दिया गया। मार्को ऑरेलियो हर्नान्देज ने मैक्सिको के एक अखबार मिलेनियो को बताया कि विमान लीज पर देने वाली मैक्सिको की कंपनी ग्लोबल एयर विमानों की देखरेख में कोताही बरतती थी और इसके चिली में उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा हुआ था। इसने वेनेजुएला में रात के समय बिना रडार के उड़ान भरी थी। 

उन्होंने बताया कि 2005 और 2013 के दौरान उन्होंने ग्लोबल एयर के सभी तीन बोइंग विमानों को उड़ाया था जिनमें से एक 39 वर्ष पुराना विमान शुक्रवार को हवाना के हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें कि शूक्रवार देर रात क्यूबा एयरलाइंस का एक विमान हवाना एयपोर्ट से उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। विमान का मलबा हवाना से 20 किलोमीटर दूर दक्षिण में बोयरोस के कृषि क्षेत्र में बरामद किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News