ब्रिटिश नागरिकता का पात्र है IS आतंकी जेहादी जॉन का बेटा

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2015 - 04:51 PM (IST)

लंदन :अमरीकी हवाई हमले में पिछले सप्ताह मारे गए आईएस आतंकी जेहादी जॉन का सीरिया में एक बेटा भी है जो स्वत: ब्रिटिश नागरिकता का पात्र है। जेहादी जॉन के नाम से कुख्यात मोहम्मद इमवाजी अमरीकी हवाई हमले में मारा गया। ब्रिटिश खुफिया जानकारों ने उसके राका स्थित आईएस के मुख्यालय में मौजूद होने की जानकारी दी थी जिसके बाद अमरीका ने हवाई हमला किया।

जानकारी के अनुसार कुवैती मूल का ब्रिटिश नागरिक जेहादी जॉन सीरिया में गुप्त रूप से एक बच्चे का पिता बना। अब उसका बेटा ब्रिटिश नागरिकता का स्वत: हकदार होगा तथा ब्रिटेन में रह सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन का गृह विभाग भविष्य में जेहादी जॉन के बेटे को यहां आने और रहने से रोक नहीं पाएगा। इस बच्चे और उसकी मां की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन गृह विभाग के नियम यह स्पष्ट करते हैं कि उसे पहले ही ब्रिटिश नागरिक मान लिया गया है।

एेसी स्थिति में जेहादी जॉन का बेटा ब्रिटिश पासपोर्ट का हकदार होगा और ब्रिटेन में आकर रह सकेगा। अगर उसकी मां यूरोपीय संघ से बाहर की है तो फिर उसे ब्रिटेन में रहने के लिए वीजा का आवेदन करना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News