क्रिकेट जगत को लगा बड़ा झटका, पूर्व कप्तान का हुआ निधन
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 04:31 PM (IST)

इंटरनेशलन डेस्क: पूर्व कप्तान व टेस्ट तेज गेंदबाज फारूक हमीद का गुरुवार को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। उनके निधन से पाकिस्तान और क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है। फारूक हमीद का क्रिकेट करियर बहुत प्रभावशाली रहा। लंबे कद के इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 1961-62 के सत्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके बाद 1963 में वह पाकिस्तान ईगल्स के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए। उन्होंने 1963-64 में कॉमनवेल्थ इलेवन के खिलाफ पाकिस्तान के लिए दो मैच खेले थे। क्रिकेट कोच अल्फ गॉवर ने उनकी असाधारण गति को पहचाना और उन्हें दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माना था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि फारूक हमीद को अपनी सटीकता में सुधार करने की जरूरत थी।
टेस्ट क्रिकेट में योगदान
फारूक हमीद ने 1964 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। इसके अलावा, उन्होंने 1961/62 से 1969/70 तक अपने प्रथम श्रेणी करियर के दौरान 43 मैचों में 111 विकेट लिए थे।
पूर्व क्रिकेटर फारूक हमीद के निधन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी उनके निधन पर शोक जताया और उन्हें क्रिकेट के प्रति समर्पित खिलाड़ी बताया।
क्रिकेट प्रेमियों में शोक
फारूक हमीद के निधन की खबर आते ही क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया। उनके योगदान को याद करते हुए फैंस ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट के गौरवशाली तेज गेंदबाजों में से एक थे।