पाक चुनाव के सभी नतीजे घोषित,  बनेगी  गठबंधन सरकार

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 05:13 PM (IST)

इस्लामाबाद: 25 जुलाई को हुए पाकिस्तान आम चुनाव  के सभी नतीजों की आधिकारिक घोषणा हो गई है। पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, पाकिस्तान आम चुनाव जीत गई है, मगर सरकार बनाने के लिए इमरान की  पार्टी को गठबंधन करने की जरूरत होगी। नतीजों के आधिकारिक घोषणा के मुताबिक,  270 सीटों के परिणाम जारी हुए हैं जिनमें  इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई को 116 सीटें मिली हैं।   पीपीपी को 43, एमएमए को 13, एमक्यूएम को 4, बीएपी को 4 सीटें मिली हैं

पार्टी     कुल सीटें  जीतीं
 PTI     116
PML(N)   64
PPP    43
MMA    13
MQM        04
BAP    04

PunjabKesari
वहीं, पनामा मामले में जेल में बंद पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन को 64 सीटें ही मिलीं। इसके अलावा  पीपीपी को 43, एमएमए को 13, एमक्यूएम को 4, बीएपी को 4 सीटें मिली हैं।PunjabKesariरिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान आम चुनाव के आधिकारिक परिणाम ने  इमरान खान की पार्टी  की जीत का ऐलान कर दिया है,  हालांकि इमरान खान को सरकार बनाने के लिए सहयोगियों की जरूरत होगी । गौरतलब है कि किसी एक पार्टी को अपने दम पर सरकार बनाने के लिए सीधे तौर पर निर्वाचित सीटों में से कम से कम 137 सीटों की जरूरत होगी।

PunjabKesariपाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं जिनमें से 272 को आम चुनावों में सीधे तौर पर चुना जाता है जबकि शेष 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। आम चुनावों में पांच फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाली पार्टियां इन आरक्षित सीटों पर समानुपातिक प्रतिनिधित्व के हिसाब से अपने प्रतिनिधि भेज सकती हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News