66 यात्रियों वाला लापता विमान का मलबा मिला, पायलट ने बताई आंखों देखी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 03:54 PM (IST)

तेहरान: ईरानी खोज दल को आज जाग्रोस पहाड़ियों में उस विमान के अवशेष मिले जो दो दिन पहले गायब हो गया था। इस विमान में 66 लोग सवार थे। असेमां एयरलाइंस का विमान ईपी3704 रविवार की सुबह तेहरान से उड़ान भरने के 45 मिनट बाद जाग्रोस पहाड़ियों में गायब हो गया था। उन्होंने बताया कि भारी बर्फ और कोहरे के चलते दो दिन बाद आज सुबह अंतत: मौसम साफ हुआ जिसके बाद हेलिकॉप्टरों को बेहतर दृश्यता मिल सकी।

प्रवक्ता रमेजान शरीफ ने सरकारी चैनल आईआरआईबी को बताया, रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के हेलिकॉप्टरों को आज डेना पहाड़ पर विमान के अवशेष मिले।’’ एक पायलट से बातचीत करने वाले चैनल के एक रिपोर्टर ने बताया था कि उसने विमान के आसपास शव बिखरे हुए देखे थे’’ और विमान को डेना पहाड़ से चार हजार मीटर की ऊंचाई पर नोघोल गांव के पास देखा था जिसके बाद से विमान का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News