सीपीईसी का विस्तार अफगानिस्तान तक किया जा रहा है : रिपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Apr 08, 2018 - 08:12 PM (IST)

बीजिंग : चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई )विवादास्पद चीन - पाकिस्तान आर्थिक कोरीडोर का विस्तार अफगानिस्तान तक किया जा रहा है। यह जानकारी रविवार को एक रिपोर्ट में दी गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीआरआई ने एशिया के आर्थिक सहयोग में ‘नई ऊर्जा’ दी है और महाद्वीप को अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों को फिर से आकार देने में सहयोग किया है।

यह जानकारी चीन के बोआवो फोरम फॉर एशिया के वाॢषक सम्मेलन के इतर रविवार को जारी एशियन कम्पीटिटिवनेस एनुअल रिपोर्ट 2018 में दी गई है। चीन ने दिसम्बर में 50 अरब डॉलर की लागत से बनने वाली सीपीईसी परियोजना का विस्तार अफगानिस्तान तक करने की घोषणा दिसम्बर में की थी जिस पर भारत ने चिंता जताई थी। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक में सीपीईसी का विस्तार अफगानिस्तान तक करने की पेशकश की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News