Covid-19 का अमेरिकी नौसेना पर हमला, 64 सैनिक कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 11:06 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैन डिएगो नौसेना अड्डे में विध्वंसक युद्धपोत यूएसएस किड पर तैनात 64 सैनिक घातक कोरोना वायरस (Covid-19) की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। वाशिंगटन के प्रमुख समाचार पत्र डेली हेराल्ड की रिपोर्टो के अनुसार युद्धपोत पर चालक दल के सदस्यों सहित करीब 300 लोग है और मंगलवार को 63 प्रतिशत लोगों का परीक्षण किया गया था। बता दें कि अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख से अधिक हो गई है जबकि अभी तक 58 हजार से भी अधिक लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

 

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से अबतक 58,348 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 10,12,399 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है। आंकड़ों के अनुसार देश में करीब एक लाख मरीज भी अब तक ठीक हो चुके है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News