यूनुस का खौफनाक खेल बेनकाब ! पाक-चीन के साथ रची बांग्लादेशी सेना प्रमुख को मारने की साजिश
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 04:53 PM (IST)

Dhaka: बांग्लादेश में सेना और सत्ता के बीच तनाव विस्फोट के कगार पर है। शेख हसीना के सत्ता छोड़ने के बाद वकार उज जमां की मदद से मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार की कमान तो संभाली थी, लेकिन अब दोनों आमने-सामने हैं। जाने-माने बांग्लादेशी पत्रकार सलाउद्दीन शोएब चौधरी ने दावा किया है कि यूनुस ने पाकिस्तान-चीन के साथ मिलकर आर्मी चीफ को रास्ते से हटाने की खतरनाक साजिश रच डाली है जिसमें उन्हें गिरफ्तार कर फांसी तक देने का प्लान बनाया गया है।
चौधरी के मुताबिक, यूनुस पाकिस्तान और चीन के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने लालमोनिरहाट में चीन को एयरबेस बनाने की खुली दावत दी है। यूनुस इससे पहले ढाका ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पाकिस्तान को सौंपने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन जनरल वकार उज जमां ने बीच में हस्तक्षेप कर सौदा रुकवा दिया। तभी से दोनों के बीच तलवारें खिंच गईं। यूनुस ने वकार जमां के करीबी अधिकारियों को जबरन घर में नजरबंद करवा दिया है। कई पर मुकदमे भी चल रहे हैं। इसके साथ ही खलीलुर्रहमान को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बना कर यूनुस ने सेना को खुली चुनौती दी है।
चौधरी का कहना है कि यूनुस बांग्लादेशी जनता की भावनाओं के खिलाफ पाकिस्तान और चीन का एजेंडा थोपने की कोशिश कर रहे हैं। बांग्लादेश में पाकिस्तान अब भी एक नफरत का प्रतीक है। अगर यूनुस सेना और जनता के खिलाफ साजिशें करते रहे, तो देश में बड़ा बवाल होना तय है। चौधरी ने आगाह किया कि यूनुस बाहरी ताकतों के सहारे सत्ता में बने रहना चाहते हैं, लेकिन उनकी हालत नाज़ुक है। शेख हसीना समर्थक फिर से सक्रिय हो रहे हैं और जनता में असंतोष बढ़ता जा रहा है।