चीन में फिर लौटा कोरोना का कहर, छह महीने बाद एक व्यक्ति की मौत, लॉकडाउन का साया
punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 11:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : चीन में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है, लगभग छह महीने बाद रविवार को एक कोरोना मरीज को मौत हो गई है। कोरोना पर कई प्रतिबंध लगाए गए है। स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई और शहर के ज्यादा भीड़ वाले इलाकों को बंद कर दिया गया है। रविवार को बीजिंग में एक 87 वर्षीय व्यक्ति को मौत हो गई ।
19 नवंबर को चीन में कोविड-19 के 24,435 पॉजिटिव केस मिलें। इससे पूरे चीन में खलबली मच गई और सख्त पांबदियां लागू करने की घोषणा की है। चीन में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 227 हो गई है। बीजिंग के अधिकांश 16 जिलों ने अपने आधिकारिक मीडिया खातों के माध्यम से नोटिस जारी कर लोगों से क्रॉस-डिस्ट्रिक्ट मूवमेंट को कम करने और अनावश्यक यात्राओं से बचने का आह्वान किया है।