दुनियाभर में Corona virus से 83000 से ज्यादा लोग संक्रमित, 2800 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 08:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से दुनियाभर में 83,000 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को कोविड-19 नाम दिया है। वुहान से शुरू हुए इस कोरोना वायरस से अब तक 2800 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक इस वायरस की कोई दवाई नहीं बनी है। 

PunjabKesari

 उधर, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्कों में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों के मद्देनजर स्थानीय आपातकाल घोषित कर दिया गया है। सैन फ्रांसिस्को की मेयर लंडन ब्रीड ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की। ब्रीड ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘विश्व में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हमें इससे निपटने की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए और अधिक संसाधन आवंटित करने की आवश्यकता है।

PunjabKesari

कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में गत वर्ष दिसंबर के अंत में सामने आया था और अब यह देश के 31 प्रांतों में फैल चुका है। मौजूदा समय में कोरोना वायरस भारत सहित दुनिया के 26 से अधिक देशों में फैल चुका है।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News