कोरोना को मजाक समझ रहा था शख्स, धूमधाम से की कोविड-19 पार्टी और फिर हो गई मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 12:11 PM (IST)

लंदन: कोरोना का खौफ पूरी दुनिया में कम होने का नाम नहीं ले रहा है।  दुनिया में अबतक 215 देशों में इस वायरस की आतंक मचा दिया है। वल्र्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अबतक 1 करोड़ 30 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं इस खतरनाक वायरस के कारण अबतक 5 लाख 71 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चकी है, इसी बीच राहत की खबर है कि 75 लाख 81 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अमेरिका के सैन अंटोनियो में चौंका देने वाला मामला देखने को मिला जहां कोरोना को मजाक समझना एक शख्स को भारी पड़ गया और जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी। 

PunjabKesari

कोरोना को हल्के में लेना पड़ा भारी
दरअसल टेक्‍सास का व्‍यक्ति ने कोरोना वायरस को हल्‍के में लेकर उसे सिर्फ मजाक के तौर पर लिया और इस वायरस से संक्रमित अपने दोस्‍त की कोविड-19 पार्टी में पहुंच गया। पार्टी के बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल दाखिल कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।  उसकी मौत के मामले में मेथाडिस्‍ट हॉस्पिटल की सीएमओ जेन एप्‍पलबी ने बताया कि किसी व्‍यक्ति को टेस्‍ट के बाद उसके कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उसने एक पार्टी का आयोजन किया। वह देखना चाहता था कि उसके दोस्‍तों को कोरोना वायरस संक्रमण होता या नहीं और वे उसे कैसे मात देते हैं। जेन के अनुसार मरने वाले व्‍यक्ति ने कहा था कि उसे कोरोना को हल्के में नहीं लेना चाहिए था। इस घटना के बाद सभी लोगों में दहशत का माहौल है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News