कोरोना : दक्षिण कोरिया समुद्री अभ्यास के लिए केवल दो युद्धपोत भेजेगा

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 10:25 PM (IST)

सोलः दक्षिण कोरिया अमेरिका के हवाई राज्य के समुद्र क्षेत्र में अगस्त में अमेरकी नेतृत्व में होने वाले आरआईएमपीएसी अंतरराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास के लिए कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण केवल दो युद्धपोत भेजने की योजना बना रहा है। 

योनहाप समाचार एजेंसी ने रविवार को सैन्य सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी। दक्षिण कोरिया केवल दो युद्धपोत इसलिए भेज रहा है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण अभ्यास के दौरान हाने वाली गतिविधियों का सीमित किया गया है। अमेरिकी नौसेना ने अप्रैल के अंत में कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद 25 देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास 17 से 31 अगस्त के बीच होगा। 

समाचार एजेंसी के अनुसार दक्षिण कोरिया समुद्री सुरक्षा के लिए संयुक्त अभियान क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से 7600 टन का एजिस युद्धपोत और 4400 टन का विध्वसंक समुद्री अभ्यास के लिए भेजेगा। आरआईएमपीएसी अंतरराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास वर्ष में दो बार होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News