ICU से बाहर आए कोरोना संक्रमित ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, हालत में आया सुधार

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 05:12 AM (IST)

लंदनः कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आइसीयू से बाहर आ गए हैं। लगातार दो रातें आइसीयू में बिताने के बाद जॉनसन के स्‍वास्‍थ्‍य में तेजी से सुधार आया है। सरकारी प्रवक्‍ता ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री अब आइसीयू से बाहर आ गए हैं। डॉक्‍टरों की टीम उनके स्‍वास्‍थ्‍य क्‍लोज मॉनीटरिंग कर रही है। दस दिनों बाद भी कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद प्रधानमंत्री को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से देश में आज 881 लोगों की मौत हुई। देश में संक्रमण से अभी तक 7,978 लोगों की मौत हुई है। विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मृतकों के संबंध में सूचना देते हुए चेतावनी दी कि देश में अभी तक वायरस संक्रमण के मामले चरम दौर में नहीं पहुंचे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News