दुनिया में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, क्या फिर आएगी नई लहर?

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 08:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को 2020 से 2022 तक बुरी तरह प्रभावित किया था। अब यह महामारी (Pandemic) की जगह स्थानीय संक्रमण (Endemic) बन चुका है, यानी यह पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, बल्कि धीरे-धीरे अलग-अलग जगहों पर सामने आ रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अब हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी, क्योंकि यह पूरी तरह खत्म होने वाला नहीं है।

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं 

जो लोग सोच रहे हैं कि कोरोना खत्म हो गया है, उनके लिए यह चेतावनी (Alarm) है। एशिया के कई देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, जिससे चिंता की लहर दौड़ गई है।

हांगकांग में फिर से बढ़े केस

हांगकांग में मई के महीने में कोरोना के सबसे ज़्यादा केस दर्ज किए गए हैं। 3 मई को सिर्फ एक दिन में 31 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। इसके बाद वहां सरकार ने लोगों को फिर से सतर्क रहने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है।

सिंगापुर में 28% मामलों की बढ़ोतरी

सिंगापुर में भी कोरोना को लेकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मई में कोरोना केसों में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले हफ्ते की तुलना में इस सप्ताह 14,200 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी 30% बढ़ गई है। हालांकि सरकार का कहना है कि कोरोना का जो नया वेरिएंट फैल रहा है, वह पहले से ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है।

कोविड का नया सब-वैरिएंट JN.1

कोरोना का नया रूप यानी सब-वैरिएंट JN.1, दरअसल पुराने BA.2.86 वेरिएंट का वंशज है। यह भारत के लिए नया जरूर है, लेकिन दुनिया के कई देशों में पहले से मौजूद है। इसका पहला मामला जनवरी 2025 में सामने आया था, और तब से यह अमेरिका, यूरोप, सिंगापुर, चीन और अब भारत में भी देखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News