PM इमरान की पत्नी के पूर्व पति को रोकना पुलिसवाले को पड़ा भारी, मिली ये सजा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 01:53 PM (IST)

पेेशावरः पाकिस्तान में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति को जांच नाके पर रोकना भारी पड़ गया। माफी मांगने से इनकार करने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया है। पंजाब सरकार ने बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर मनिका से माफी मांगने से इनकार करने पर जिला पुलिस अधिकारी (पाकपट्टन) रिजवान उमर गोंडाल को उसके पद से हटा दिया और लाहौर के केंद्रीय पुलिस कार्यालय में रिपोर्ट करने के आदेश दिए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 23 अगस्त को खावर मनिका लाहौर से पाकपट्टन की ओर आ रहे थे, तभी उन्हें रात एक बजे जांच नाके पर रोका गया। उन्होंने बताया, 'पिकेट पर जब पुलिस ने मनिका को रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुके। पुलिस ने उनकी कार का पीछा किया और कुछ किलोमीटर की दूरी में उन्हें पकड़ लिया। खावर मनिका ने अपना परिचय देने के बावजूद नहीं छोड़े जाने पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया।' 

अधिकारी ने बताया कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने पिछले शुक्रवार को डीपीओ गोंडाल को तलब किया था। उन्होंने बताया, 'मुख्यमंत्री ने डीपीओ को बताया कि मनिका ने शिकायत की है कि पुलिस अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है इसलिए उसे माफी मांगनी चाहिए। गोंडाल ने हालांकि माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। इस पर मुख्यमंत्री ने उसे बर्खास्त करने के आदेश दिए।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News