पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवाद रोधी इमारत में विस्फोट, एक अधिकारी की मौत
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 06:44 PM (IST)
Peshawar: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को आतंकवाद निरोधक विभाग के पुलिस थाने में हुए विस्फोट में एक अधिकारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि विस्फोट प्रांत की राजधानी पेशावर के भीड़भाड़ वाले यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित आतंकवाद निरोधक विभाग (CTD) थाना के गोला-बारूद डिपो के अंदर हुआ।
पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट डिपो में रखे पुराने विस्फोटक पदार्थ के कारण हुआ। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यह घटना आतंकवादी कृत्य नहीं लगती। कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) डॉ. मियां सईद ने बताया कि कई विस्फोटों के बाद सीटीडी भवन का एक हिस्सा ढह गया, जिसके बाद आग अन्य गोला-बारूद भंडारों तक फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि थाने में रखे गए बंदियों को सुरक्षित रूप से सीटीडी मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।
