पुलिस के लिए उलझन बनी ‘इच्छाधारी’ हनीप्रीत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 03:59 AM (IST)

काठमांडू: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को काठमांडू से करीब 60 किलोमीटर दूर देखा गया है। पिछले कुछ दिनों से हनीप्रीत पुलिस के लिए उलझन बनी है, कभी बुर्के तो कभी जीन्स में आती है नजर। 

राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार हुए राम रहीम के करीबी प्रदीप गोयल ने जानकारी दी थी कि हनीप्रीत नेपाल भाग गई है। इसके बाद हरियाणा पुलिस को अपने सूत्रों से यह जानकारी हासिल हुई है कि हनीप्रीत को नेपाल में देखा गया है। हनीप्रीत की फोटो जब स्थानीय लोगों को दिखाई गई तो 2 लोगों ने बताया कि बीते 2 सितम्बर तक हनीप्रीत उनके नजदीक के मकान में ही थी लेकिन उसके बाद से वह गायब है। 

वहीं कुछ लोगों ने हनीप्रीत को काठमांडू के नजदीक स्थित एक पैट्रोल पम्प पर बुर्के में भी देखा। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि हनीप्रीत ने अपना हुलिया पूरी तरह बदल लिया है। यही नहीं, वह नेपाल में निजी कार में नहीं बल्कि टैक्सी में घूम रही है। राम रहीम के भक्तों की संख्या नेपाल में अच्छी-खासी है। माना जा रहा है कि ये लोग ही हनीप्रीत की यहां छिपने में सहायता कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News