कोलंबिया: आंतिकयों के फरमान पर ग्रामीणों ने 34 सैनिक कर लिए अगवा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 11:42 AM (IST)

International Desk: दक्षिण कोलंबिया में विद्रोहियों से लड़ रहे 34 सैनिकों का एक विद्रोही समूह के आदेश पर काम कर रहे ग्रामीणों ने ‘‘अपहरण'' कर लिया है। कोलंबिया सरकार ने यह जानकारी दी है। कोलंबिया के रक्षा मंत्री पेड्रो सांचेज ने मंगलवार को कहा कि सेना ग्वावियारे प्रांत में बंधक बनाए गए सैनिकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए अपनी ‘‘सभी क्षमताओं का उपयोग करेगी'' और उन्होंने अपहरण में शामिल विद्रोहियों के बारे में जानकारी देने वाले को 5,000 डॉलर का इनाम देने की पेशकश की।

 

सांचेज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह एक गैरकानूनी कार्रवाई है। ये लोग इस क्षेत्र में एक बड़े खतरे के खिलाफ सैन्य अभियान में बाधा डाल रहे हैं।'' उन्होंने बताया कि सैनिकों को एल रेटोर्नो गांव के पास रविवार से ही बंधक बनाकर रखा गया है जहां मुठभेड़ में एफएआरसी (रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया) विद्रोही समूह के 10 सदस्य मारे गए थे। उन्होंने बताया कि सैनिकों को बंदी बनाने वाले ग्रामीण उस मृत विद्रोही के शव सौंपे जाने की मांग कर रहे हैं जिसे प्रांतीय राजधानी के एक मुर्दाघर में ले जाया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News