कोलंबिया ने फिलिस्तीन को दी संप्रभु देश के रूप में मान्यता

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 06:18 PM (IST)

बगोटाः कोलंबिया ने फिलिस्तीन को संप्रभु देश के रूप में मान्यता दी है। विदेश मंत्रालय के सार्वजनिक की गई चिट्ठी से यह जानकारी मिली है। यह चिट्ठी तीन अगस्त की है। यह फैसला कोलंबिया के नए राष्ट्रपति इवान ड्यूक के पदभार संभालने से कुछ दिन पहले ही किया गया है। 

चिट्ठी में कहा गया है कोलंबिया की सरकार के नाम पर राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने फिलिस्तीन को मुक्त, स्वतंत्र और संप्रभु देश के रूप में मान्यता देने का फैसला किया है।  इस पत्र पर सैंटोस के विदेश मंत्री मारिया एंजेला होल्गियम ने हस्ताक्षर किया है। नए विदेश मंत्री कार्लोस होल्मेस ने कहा कि वह पुराने सरकार के इस फैसले के ‘निहितार्थ’ पर अंतरराष्ट्रीय कानून और अच्छे कूटनीतिक संबंध को देखते हुए इसकी समीक्षा करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News