जापान चुनाव में शिंजो आबे दो-तिहाई बहुमत के करीब: ओपिनियन पोल

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 04:07 PM (IST)

टोक्यो: जापान में होने वाले चुनाव से पहले यहां एक चुनावी सर्वेक्षण किया गया। इस सर्वेक्षण में, प्रधानमंत्री शिंजो आबे का सत्तारूढ़ गठबंधन चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने की तरफ बढ़ रहा है। रायशुमारी के अनुसार, यहां टोक्यो की लोकप्रिय गवर्नर यूरिको कोईके द्वारा स्थापित की गई नई पार्टी का चुनाव में कोई ज्यादा प्रभाव नहीं दिख रहा है।

कियोदो न्यूज और कारोबारी दैनिक निक्केई द्वारा कराए गए ओपिनियन पोल के मुताबिक, आबे की रूढि़वादी लिबरल डेमोके्रटिक पार्टी (एलडीपी) और इसके गठबंधन सहयोगी कोमिटो के 465 सीटों में से 300 सीट जीतने की उम्मीद है। हालांकि चुनाव 22 अक्तूबर को होंगे। योमियूरी शिम्बुन अखबार ने कहा है कि एलडीपी बिना किसी गठबंधन सहयोगी के अकेले ही सुरक्षित जनमत हासिल कर लेगी। दो-तिहाई बहुमत बहुमत हासिल करने से आबे को संसद में जापान के संविधान में संशोधन करने की क्षमता हासिल हो जाएगी। वहीं, यूरिको कोईके द्वारा स्थापित पार्टी ऑफ होप को महज 60 सीट मिलने की संभावना जताई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News