तालिबान ने पाकिस्तान से लिया बदला ! डूरंड लाइन पर किया जोरदार हमला, 19 पाक सैनिकों की मौत
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 01:23 PM (IST)
Islamabad: पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच डूरंड लाइन पर रातभर खतरनाक संघर्ष हुआ। पाकटीआ और खोश्त प्रांत में अफगान सीमा पर इस झड़प के दौरान तालिबान ने पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर जोरदार हमला किया, जिसमें 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। यह संघर्ष सीमा पर भारी तनाव का कारण बन गया है। तालिबानी सेना ने डूरंड लाइन पर पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर हवाई हमलों का करारा जवाब दिया। तालिबानी मीडिया ने बताया कि रातभर दोनों सेनाओं के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें भारी गोलाबारी की गई। अफगान मीडिया के अनुसार, इस संघर्ष में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।
इससे पहले, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना ने तालिबान को चेतावनी दी थी कि वह अफगानिस्तान में हमले जारी रखेगा। शहबाज ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान के क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा की जाएगी। उनका कहना था कि पाकिस्तान को निशाना बनाने वाले आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। पाकिस्तान के मोर्टार हमलों में कई अफगान नागरिकों की मौत हुई, और तालिबान ने इसका बदला लिया। तालिबान ने इस हमले में पाकिस्तानी सैनिकों के अलावा शरणार्थियों को भी मारे जाने का दावा किया है।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने इस हमले का जवाब दिया और कहा कि आतंकियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से आतंकियों के हमलों का आरोप लगाया और कहा कि वह अपनी सीमा की रक्षा करेगा। तालिबान ने सीमा पर सैनिकों और हथियारों को भेजने के बाद इस हमले को अंजाम दिया। पाकिस्तान ने भी अपने सैनिकों को अफगान सीमा पर भेजा है, और दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस संघर्ष से यह साफ हो गया है कि डूरंड लाइन पर दोनों देशों के बीच झड़पों में वृद्धि हो सकती है।