इजरायल-हमास के बीच समझौते की कोशिश में अमेरिका, CIA चीफ बिल बर्न्स ने रखा नया प्रस्ताव
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 02:56 PM (IST)
International Desk: लंबे समय से चल रही इजरायल और हमास जंग (Israel Hamas war) को समाप्त करने के लिए अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के निदेशक बिल बर्न्स (Bill Burns) ने एक नया प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। इस प्रस्ताव के तहत हमास को इजरायल के आठ बंधकों को मुक्त करने और इसके बदले गाजा में 28 दिनों का सीजफायर लागू करने की पेशकश की गई है। इस पर चर्चा इजरायल और कतार के अधिकारियों के साथ की गई है। गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष पिछले एक साल से अधिक समय से जारी है, जिसमें दोनों पक्षों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों ने कई बार शांतिवार्ता की अपील की है, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है। हाल ही में, एक इजरायली अधिकारी ने बताया कि यदि दोनों पक्ष अपने मौजूदा रुख पर कायम रहे, तो यह डील संभव नहीं होगी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले से ही आंशिक सीजफायर के लिए सहमति दिखाई है, जबकि हमास पूर्ण संघर्षविराम की मांग कर रहा है। इस बीच, इजरायल के शहर यरूशलम में हजारों लोगों ने गाजा में सीजफायर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, जिससे सरकार पर दबाव बढ़ गया है।
गाजा में चल रही इजरायली सैन्य कार्रवाई और घेराबंदी की वजह से लाखों फिलिस्तीनी नागरिक जलवायु सुरक्षा के संकट का सामना कर रहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार, 23 लाख की जनसंख्या में से 80 फीसदी लोग बेघर हो चुके हैं, जबकि 10 लाख से अधिक लोग अकाल की कगार पर हैं। इस स्थिति को देखते हुए अमेरिका और यूएई समेत कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां गाजा में खाद्य सहायता भेजने का प्रयास कर रही हैं। यदि इस प्रस्ताव पर सहमति होती है, तो यह इजरायल-हमास के बीच गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।