कनाडा के गिरजाघरों में खुल रहे थियेटर, होटल और जिम, ये है वजह

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 05:02 PM (IST)

टोरंटोः कनाडा के क्यूबेक शहर में करीब 547 चर्च में प्रार्थना होनी बंद  कर अब इन  में जिम, होटल और थियेटर खुल गए हैं। इसकी एक मात्र वजह यहां कैथोलिक कनाडाइयों की संख्या में तेजी से कमी आना है।

PunjabKesariबता दें कि 1950 के दशक के दौरान इनकी आबादी 95 प्रतिशत थी जो अब घटकर मात्र 5 फीसदी रह गई है। इसके चलते यहां चर्च जाने वाले लोगों की संख्या में कमी आती रही और यह खाली होते रहे। इसी कारण अब चर्च को मिलने वाली आर्थिक मदद भी कम हो गई है। जिसके कारण इनका रखरखाव भी मुश्किल हो गया है। वहीं हैरिटेज ग्रुप्स और आर्किटेक्ट्स को इन इमारतों के गिरने का खतरा भी था। 

PunjabKesariजानकारी के मुताबिक ये चर्च कभी स्वास्थ्य और शिक्षा का केंद्र हुआ करते थे। मॉन्ट्रियल के आर्कबिशप क्रिश्चियन लेपाइन ने कहा कि जब एक चर्च बंद हो जाता है तो दुख होता है, लेकिन हमें सच्चाई तो स्वीकार करनी ही पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News