बड़ा हादसाः निर्माणाधीन चर्च ढही, कम से कम 25 लोगों की मलबे में दबकर मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 12:48 AM (IST)

अदीस अबाबाः इथियोपिया के अमहारा क्षेत्र में बुधवार को एक निर्माणाधीन गिरजाघर के ढह जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार को उत्तरी इथियोपिया के अमहारा में मेनजार शेनकोरा अर्रेती मरियम गिरजाघर में उस समय हुई, जब लोग सेंट मैरी के वार्षिक समारोह के लिए एकत्र हुए थे। एक स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक सेयूम अल्ताये ने बताया कि पीड़ितों में कुछ बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक हमने 25 लोगों की मौत होने और सौ से अधिक घायलों की पुष्टि की है।'' उन्होंने कहा कि अस्पताल घायलों की देखभाल के लिए रेड क्रॉस से सहायता मांग रहा है। स्थानीय प्रशासक तेशाले तिलहुन ने चेतावनी दी कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उन्होंने कहा, ‘‘यह समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News